अंधड़ से विद्युत विभाग को भारी नुकसान पहुंचा है, लालकुआं एवं यहां से लगे हुए विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 30 विद्युत पोल और एक टावर टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते देर रात तक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद का कहना है कि शाम 7:30 बजे तक उन्होंने 33 केवीए विद्युत लाइन को दुरुस्त कर लिया है। अब इसके बाद उनका अगला मिशन 11 केवीए की लाइन को दुरुस्त करने का है। इस कार्य में विद्युत कर्मचारी तेजी के साथ जुटे हुए हैं, उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में लगभग 30 विद्युत पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि एक टावर टूट गया है। इस आंधी में विद्युत विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सभी की मरम्मत का कार्य आवश्यकतानुसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लालकुआं नगर समेत कई स्थानों में विद्युत आपूर्ति रात में ही सुचारू हो जाएगी, जबकि जिन क्षेत्रों में अधिक नुकसान हुआ है वहां कल विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाएगी। उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद का कहना है कि धोलाखेड़ा लाइन को दुरुस्त कर लिया गया है, जिसके चलते बरेली रोड क्षेत्र में पहले विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जबकि बिंदुखत्ता के दूरस्थ क्षेत्रों में आपूर्ति कल शुरू हो सकती है।
अंधड़ से विद्युत विभाग को हुआ भारी नुकसान…. पढ़ें कहां कब आएगी लाइट
By
Posted on