लालकुआं। आधी रात को शहर में पहुंच गए 10 हाथियों के झुंड की तेज चिंघाड़ से नगर वासियों को जागने पर मजबूर कर दिया, साथ ही लोग अपने घरों के पास हाथियों को देखकर दहशत में आ गए। वहीं वार्ड नंबर 1 में हाथियों की मौजूदगी से आधी रात को ही उक्त हाथी कौतूहल का विषय बन गए, लगभग एक डेढ़ घंटे तक उक्त हाथी वार्ड नंबर एक स्थित प्राचीन मंदिर की परिक्रमा करते रहे, तथा मंदिर में ही झुंड लगाकर खड़े रहे, इसके बाद नगरवासियों ने शोर मचा कर एवं दो पहिया वाहनों के हौरन बजाकर उक्त हाथियों को जंगल की ओर जाने को विवश कर दिया। जब हाथी जंगल की ओर गए तब कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली।
