लालकुआं। राष्ट्र रक्षा समिति के नेतृत्व में हिंदूवादी नेताओं ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन एवं कन्हैया के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने के साथ-साथ उप जिलाधिकारी हल्द्वानी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
यहां 25 एकड़ रोड में भोला मंदिर के सामने जाल में एकत्र हुए राष्ट्र रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार की प्रातः जुलूस निकाला जो कि संपूर्ण शहर में घूमता हुआ लालकुआं तहसील में जनसभा में तब्दील हो गया। जुलूस के दौरान हिंदूवादी कार्यकर्ता नूपुर शर्मा नहीं अकेली’ सारा भारत साथ है” तथा कन्हैया तेरा बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, के नारे लगा रहे थे।
क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए हिंदूवादी नेता कमल मुनि ने कहा कि टेलीविजन में बहस के दौरान मुस्लिम नेता के जवाब में नूपुर शर्मा ने इतिहास की जानकारी दी थी, जिसको बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त बहस में मुस्लिम नेताओं ने भी हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया, परंतु हिंदुओं ने कहीं कोई आंदोलन नहीं किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि अभिलंब नूपुर शर्मा के निलंबन को वापस लेते हुए उन्हें पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराई जाए, तथा कन्हैया के हत्यारों को तत्काल फांसी पर लटकाया जाए। इसके लिए जल्द ही राष्ट्र रक्षा समिति द्वारा पूरे क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाकर उसकी प्रति प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी। उक्त ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह को सौंपी गई। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, चौधरी सर्वदमन सिंह, हिंदूवादी नेता पीयूष चतुर्वेदी, राधेश्याम यादव, सुभाष नागर, मनोज गुप्ता, अनिल मेंलकानी, गीता शर्मा, विकास गुप्ता, विक्रम सिंह राणा, राजीव शर्मा, मोहित चौधरी और उमेश तिवारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो परिचय;- नूपुर शर्मा के समर्थन में लालकुआं में जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हिंदूवादी तथा प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए