उत्तराखण्ड

नैनीताल के इस प्रतिष्ठित होटल में ठहरे पर्यटकों के साथ होटल प्रबंधन ने किया धोखा………… तीन की हालत बिगड़ी……… पुलिस मौके पर………….

नैनीताल। शहर में इन दिनों पर्यटकों की भारी आवा-जाही चल रही है, यहां अवारपाटा क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे पर्यटकों को नानवेज मिला खाना परोस दिया गया। खाने के दौरान जब उन्हें इसका एहसास हुआ तो उल्टियां होने से उनकी हालत बिगड़ने लगी। पर्यटकों ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। हालांकि होटल प्रबंधन के माफी मांगने व भूलवश नानवेज परोसे जाने की बात पर पर्यटक कुछ शांत हुए। जिसके बाद पुलिस भी वापस लौट गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार को गाजियाबाद निवासी तीन लोगों का परिवार घूमने नैनीताल आया हुआ था। होटल के कमरे में उन्हें रात का खाना परोसा गया। शाकाहारी भोजन आर्डर करने कें बावजूद उसमें मांसाहार मिला होने का एहसास होते ही तीन लोग उल्टियां करने लगे। उन्होंने हंगामा करते हुए 112 पर फोन कर पुलिस भी बुला ली। पुलिस कर्मियों को मामले की पूरी जानकारी दी। एसएसआइ दीपक बिष्ट ने बताया कि रात ही मामला शांत हो गया था। पर्यटकों ने लिखित तहरीर देने से मना कर दिया गया।

To Top