उत्तराखण्ड

कोतवाली पहुंचा पति बोला मैंने अपनी पत्नी का कत्ल किया है मुझे गिरफ्तार करो…

पिथौरागढ़। पति और पत्नी के बीच पैदा हुआ शक नीलम और राजू की जिंदगी को तबाह कर गया। पुलिस के मुताबिक, पुणे में गार्ड की नौकरी करने वाले राजू को एक स्कूल में आया का काम करने वाली अपनी पत्नी पर किसी के साथ गलत रिश्ते रखने का शक था। इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था।
यही विवाद नीलम की मौत का कारण बना और राजू को अपनी पत्नी का हत्यारा बना दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद राजू ने खून से लथपथ कपड़े बदले और करीब दो घंटे बाद सुबह सात बजे वह कोतवाली पहुंच गया। यहां उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला है, मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को हत्यारोपी राजू को पुणे रवाना होना था। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि सुबह के समय तैयार होने से पूर्व उसने अपनी पत्नी को समझाया कि वह गलत रिश्तों से दूरी बनाते हुए परिवार की देखभाल में ध्यान लगाए। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आवेश में आकर राजू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और पुणे की जगह वह जेल पहुंच गया।
नींद से जागे बेटा और बेटी तो मां के दुनिया में नहीं होने का चला पता
नीलम का बेटा छुट्टियों में अपने दादा-दादी के साथ कानड़ी में रह रहा था जबकि बेटी उसके साथ रह रही थी। राजू ने अपनी पत्नी का मुंह दबा दिया ताकि उसकी आवाज बाहर तक न जा सके। हुआ भी यही। दूसरे कमरे में नींद में सो रही बेटी तक को पिता के कारनामे का पता नहीं चल सका। जब वह नींद से जागी तो बाहर पुलिस और आसपास के लोगों को देख उसे पता चला कि अब उसकी मां इस दुनिया में नहीं है और पिता ही उसका कातिल है।
लहूलुहान पड़ी मां के शव को देखकर वह फूट-फूटकर रोने लगी। वहीं नीलम का बेटा स्कूल की छुट्टियों में दादा-दादी के पास कानड़ी गया था। 27 जनवरी को स्कूल खुलना था तो वह दो दिन बाद वापस आने की तैयारी कर रहा था। शनिवार सुबह जब वह नींद से जागा तो बेटे के कारनामे की सूचना मिलने पर दादा-दादी पिथौरागढ़ आने के लिए तैयार हो रहे थे। जब नीलम के बेटे ने दादा-दादी से पिथौरागढ़ जाने का कारण पूछा तो उन्होंने बिलखते हुए उसके पिता के कृत्य के साथ ही मां की मौत की जानकारी उसे दी।

To Top