उत्तराखण्ड

बरेली रोड, रामपुर रोड और हल्द्वानी के स्टोन क्रेशरों द्वारा खनन सामग्री लेने से इनकार करने के बाद हुई महत्वपूर्ण वार्ता में यह आया नया अपडेट…… पढ़े खबर

लालकुआं। हल्द्वानी, बरेली रोड और नंदौर के स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा खनन सामग्री की खरीद बंद करने के निर्णय के बाद खनन व्यवसायियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी के चलते क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि उनकी स्टोन क्रेशर संचालकों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विस्तृत बातचीत हुई है, तथा जिलाधिकारी नैनीताल ने भी स्टोन क्रेशर के संचालकों से वार्ता की है। विधायक डॉ बिष्ट का कहना है कि स्टोन क्रेशर संचालकों से उनकी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई है, जिसमें क्रेशर संचालकों का कहना है कि उनका उद्देश्य खनन व्यवसायियों को नुकसान पहुंचाने का नहीं है परंतु खनन सामग्री की डिमांड नहीं होने के चलते उन्हें खरीद बंद करनी पड़ रही है, अब वह खनन व्यवसायियों की समस्या को देखते हुए कुछ दिन तक खनन सामग्री की खरीद करते रहेंगे। विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी ने भी स्टोन क्रेशर संचालकों से वार्ता की है, जिसमें उनकी क्रेशर संचालकों से सकारात्मक बातचीत हुई है, जिसमें उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह खनन सामग्री फिलहाल खरीदते रहेंगे।

To Top