हल्द्वानी। शहर के कोतवाली क्षेत्र में बच्ची को देख अश्लील हरकत करने वाला एक युवक सीसीटीवी में कैद हो गया है। परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। इसी क्षेत्र में छह माह पहले भी एक बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी।
नगर निगम के पार्षद रवि जोशी ने बताया कि मंगलवार को एक अनजान युवक मोहल्ले में घूम रहा था। वह एक बच्ची को देखकर गंदी हरकत कर रहा था। जब सीसीटीवी में यह दिखा तो पड़ोसियों ने शोर कर उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से घृणित मानसिकता वाले युवक की फोटो भी पुलिस को दी गई है। उन्होंने पुलिस से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग उठाई। कहा कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए।
