जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कडापानी गेट से 300 मीटर आगे हंसपुरखत्ता को जाने वाले जंगल मार्ग से सरोजा, नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति को 95 पाउच अवैध कच्ची शराब मय वाहन मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 से का ही शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना चोरगलिया में एफ.आई.आर नंबर 20/22, धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में
1 का0 नापु भारत भूषण
2 का0 नापु दिलीप कुमार
3 का0 नापु वीरेंद्र राणा
*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*।
