उत्तराखण्ड

अग्निपथ योजना का लालकुआं में भी हुआ भारी विरोध, युवाओं ने जबरदस्त जुलूस प्रदर्शन के बाद दिया धरना और राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन….. देखें वीडियो

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जा रही अग्निपथ अग्निवीर योजना के विरोध को लेकर लालकुआं में भी युवाओं ने जबरदस्त जुलूस प्रदर्शन के बाद स्थानीय तहसील में धरना दिया, तथा राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को सौंपी। इस दौरान उक्त युवाओं ने केंद्र सरकार मुर्दाबाद, भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है देश में इस तरह की योजना लाई जा रही है जिसमें 22 साल का युवा रिटायरमेंट होकर घर आ रहा है और 71 वर्ष का देश चला रहा है। उन्होंने तत्काल उक्त योजना को समाप्त करते हुए रुकी हुई भर्तियों को शुरू कराने तथा उक्त योजना का दुरुस्ती करण करते हुए इसकी समयावधि बढ़ाने की जोरदार मांग की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर बमुश्किल शांत किया।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….


इस अवसर पर रोहित गोस्वामी, दीपक पाठक, गौरव बुराठी, हेम सिंह, सूरज सिंह, पंकज त्रिपाठी, सुरेश चंद्र जोशी, पंकज जीना, रवि जी ना पवन बोरा पंकज पवार, पवार, सुरेश जीना और गोविंद नाथ सहित दर्जनों युवा शामिल थे।

To Top