उत्तराखण्ड

आइटीबीपी के हिमवीरों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान यह कार्य करके लूटी वाहवाही…… देखें वीडियो

लालकुआं। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे हैं अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 34 वीं वाहिनी के सैकड़ों हिमवीरो नई बिंदुखत्ता से लालकुआं तक तिरंगा यात्रा निकालकर भारत माता की जय घोष के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने रास्ते में जगह-जगह नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज देकर उनसे भी जय घोष करवाया। हिमवीरों द्वारा आम नागरिकों को तिरंगा देकर जय घोष कराने के चलते पूरे क्षेत्र में माहौल देश प्रेम से ओतप्रोत हो गया, जिसके बाद तमाम व्यापारी एवं राह चलते लोग भी तिरंगा यात्रा में चलने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….


शनिवार की दोपहर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने बटालियन परिसर से तिरंगा यात्रा निका ली जो कि संपूर्ण क्षेत्र में घूमती हुई लाल कुआं बाजार पहुंची और संपूर्ण बाजार में रैली निकाल कर वापस आइटीबीपी को रवाना हो गई इस दौरान यात्रा में मौजूद सैकड़ों हिम वीरों ने जगह-जगह दुकानदारों एवं राहगीरों को तिरंगी पकड़ा कर उन्हें भी यात्रा में शामिल किया तथा उनसे भारत माता की जय के जय घोष करवायी। आइटीबीपी के निरीक्षक दीपक कांडपाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों में अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति देशभक्ति की भावना का प्रचार प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है, इसी को लेकर स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों को जागृत करने के उद्देश्य से 34 वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा विभिन्न जन जागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तिरंगा पदयात्रा बच्चों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना, प्रभात फेरी, बाइक रैली, मैराथन इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में लालकुआं एवं स्थानीय क्षेत्रों में आईटीबीपी के विभिन्न दलों ने प्रचार प्रसार किया। कार्यक्रम में वाहिनी के राजेश कुमार जोशी, द्वितीय कमान सीताराम, डिप्टी कमांडेंट राजू नारायण वानखेडे डिप्टी कमांडेंट, राजेश कुमार डिप्टी कमांडेंट, प्रभाकर सिंह डिप्टी कमांडेंट, मुकेश कार्की असिस्टेंट कमांडेंट, लाल सिंह असिस्टेंट कमांडेंट वह पुष्पेंद्र माथुर और शत्रुघ्न पांडे सहित कई अधिकारियों के नेतृत्व में जवान मौजूद थे।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में राजेश कुमार जोशी द्वितीय कमान ने बताया कि वाहिनी द्वारा दिनांक 15 अगस्त तक यह कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों संस्थानों एवं स्थानीय इलाकों में आयोजित किए जाएंगे।
फोटो परिचय- लालकुआं नगर में तिरंगा यात्रा निकालते आईटीबीपी के हिमवीर

To Top