उत्तराखण्ड

आईटीबीपी के हिमवीरों ने हल्दूचौड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किनारे वन भूमि में फलदार एवं छायादार सैकड़ों पौधों का किया रोपण………..


लालकुआं। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 34 वीं वाहिनी के हिमवीरों ने हल्दूचौड़ के कई गांवों के किनारे जंगल की ओर वन भूमि में जाकर वन विभाग एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के सहयोग से सैकड़ों फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया।
हल्दूचौड़ जग्गी ग्राम में ग्राम प्रधान मीना भाष्कर भट्ट की अगुवाई में विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आईटीबीपी द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण जैसे सराहनीय कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि 34 वीं वाहिनी के हिमवीर क्षेत्र में लगातार प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं, जिसके तहत विशेष सफाई अभियान, वृक्षारोपण सहित नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने बटालियन के अधिकारियों का इसके लिए आभार व्यक्त किया।
बटालियन के लाइजनिंग अधिकारी जयकिशन बंसल ने कहा कि बटालियन द्वारा चलाए गए विशेष वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश वर्तमान समय में दूषित हो चुके जल और वायु प्रदूषण को नियन्त्रित करना, जलवायु को शान्त रखना, पशु-पक्षिओं के लिए आश्रय एवं भोजन उपलब्ध कराना, औषधि प्रदान करना एवं भूमि कटाव को रोकना है। उन्होंने कहा कि बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में औषधीय, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया जा रहा है तथा इस साल के भीतर आइटीबीपी ने कुल 31500 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है।
विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपवनक्षेत्राधिकारी गौला नैन सिंह एवं अन्य बडी संख्या में 34 वी वाहिनी के हिमवीर मौजूद रहै।
फोटो परिचय- आइटीबीपी द्वारा आयोजित विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे रोपते क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट व अन्य

To Top