उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में बच्ची का हुआ अपहरण, आधे घंटे बाद बदहवाश हालत में मिलने से मचा हड़कंप

हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और करीब आधे घंटे बाद बदहवास हालत में मिलने का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि मासूम संग किसी ने गलत हरकत की है। जिस वजह से पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षणं कराया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस दिशा में जांच आगे बढ़ेगी। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना को लेकर दिन भर पुलिस की अलग अलग टीम जांच में जुटी हुई थी। कोतवाली क्षेत्र के तहत रहने वाले एक परिवार की आठ साल की लड़की मंगलवार देर रात अचानक गायब हो गई। परिवार के अनुसार बेटी का अपहरण हुआ था। कुछ देर बाद वो वापस लौटी तो बदहवास स्थिति में थी। इस बीच सूचना पर पुलिस भी तफ्तीश में जुट गई। परिवार के आरोपों के तहत जांच का सिलसिला शुरू हुआ तो बुधवार सुबह फारेसिंक टीम और डाग स्कवायड को भी मौके पर बुलाया गया। वहीं, सीओ नितिन लोहनी का कहना है कि अभी अपहरण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। तथ्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ती जाएगी।

To Top