उत्तराखण्ड

कुमाऊं मंडल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई………….. 922 बोतल बेशकीमती शराब के साथ इन तीन शराब तस्करों को दबोचा…………. देखे वीडियो………….

उत्तराखंड में अवैध शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है, शराब तस्करों के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने 03 पृथक-पृथक मामलों में कुल- 76 पेटी 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 05 ली0 कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 पिकअप वाहन भी किया सीज।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, नरेन्द्र पंत एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने/ होटल- ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक- 26.07.2023 को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई:-

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..


थानाध्यक्ष थल, योगेश कुमार व हमराही हेड का0 सुरेश चन्द्र, हेड का0 पवन कुमार, हेड का0 राजेश कुमार व का0 चालक जगदीश मारकूना द्वारा थल क्षेत्रान्तर्गत मसमोली गाँव के पास चैकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन संख्या- UK05CA-1868 से वाहन चालक भरत सिंह पुत्र हुकुम सिंह, निवासी- ग्राम धुरौली थाना थल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 23 वर्ष को कुल- 76 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा- 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप उपरोक्त को भी सीज किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल, श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में का0 दीपक फर्त्याल द्वारा चामाडोबरा में चैकिंग के दौरान अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र भूपाल सिंह, निवासी- बीसा बजेड़ थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 32 वर्ष को अपनी परचून/ चाय-पानी की दुकान में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने/ बेचने पर कुल- 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना जौलजीबी, श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में अपर उ0नि0 किशन सिंह व हमराही हेड का0 अशोक कुमार द्वारा कस्बा जौलजीबी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान दीप पैलेस होटल जौलजीबी के पास से अभियुक्त अशोक नेगी पुत्र त्रिलोक सिंह नेगी, निवासी- बलुवाकोट तल्लागाँव जिला पिथौरागढ़ उम्र- 33 वर्ष को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

To Top