उत्तराखण्ड

लालकुआं नगर पंचायत प्रशासन करेगा नगर की 21 व्यावसायिक दुकानों का निरस्तीकरण……….. 47 मकानों की कटेगी आरसी……… मचा हड़कंप…………

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं की 21 व्यावसायिक दुकानों के निरस्तीकरण एवं एवं 47 मकान मालिकों द्वारा भवन कर जमा ना करने पर उनके खिलाफ आरसी काटने की कार्रवाई की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत की नगर में स्थित जो व्यावसायिक प्रतिष्ठान है उनमें 21 दुकानों का कुछ वर्षों से किराया प्राप्त नहीं हो पा रहा है, उक्त दुकानों के निरस्तीकरण की कार्रवाई नगर पंचायत द्वारा की जाएगी, साथ ही 47 ऐसे बड़े बकायेदार हैं जिन्होंने कुछ वर्षों से भवनकर जमा नहीं किया है, ऐसे दुकान /भवन स्वामियों की आरसी काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, इससे पूर्व उन्हें तीन बार नोटिस जारी किए गए थे, इसके बाद भी उनके द्वारा पैसा जमा नहीं किया गया है, अब नगर पंचायत आरसी काटकर न्यायालय द्वारा पैसा वसूलेगी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ने जिलाधिकारी को आरसी काटने के लिए प्रपत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, सोमवार से विधिवत आरसी काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

To Top