उत्तराखण्ड

लालकुआं में इस दिन लगेगा विशाल स्वास्थ्य मेला, इन- इन विभागों के लगेंगे स्टॉल, इतनी होंगी जांचें…… पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो

लालकुआं। नगर पंचायत सभागर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 18 अप्रैल को लालकुआं में ब्लॉक स्तरीय भव्य स्वास्थ्य मेला के आयोजन को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में विस्तृत रूपरेखा तय की गई साथ ही मेले को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम एवं कठपुतली नृत्य का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत ने की। बैठक में स्वास्थ्य से सम्बंधित तथा अन्य कई विभागों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में तय किया गया कि राजकीय इण्टर कालेज लालकुओं में आगामी 18 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सांय 03 बजे तक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिये बैठक में उपस्थित विभागों द्वारा आपसी सामन्जस्य व सहभागीता से मेले को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार की। साथ ही आयोजन स्थल का सामुहिक निरीक्षण किया गया। उक्त स्वास्थ्य मेले में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ आम जनमानस को प्राप्त हो इसके लिए विस्तृत रूपरेखा तय की जाएगी। साथ ही बताया गया कि मेले में आयुष्मान कार्ड, हैल्थ कार्ड, आधार कार्ड, डिजिटल हैल्थ कार्ड, 4 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण,
12 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण, जनरल मेडिसन, ई0एन0टी0, नेत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग, आदि विशेषज्ञों द्वारा परामर्श व उपचार सुविधा, संचारी एवं गैर संचारी रोगों पर परामर्श परीक्षण व उपचार, खून की जाँच, परिवार नियोजन सम्बंधित जानकारी व सुविधायें, किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी व परामर्श, बाल विकास विभाग द्वारा पोषण सम्बंधित जानकारी एवं प्रदर्शनी, रक्त दान शिविर, समाज कल्याण विभाग व महिला संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी व सहायता, जल संस्थान विभाग द्वारा परामर्श व शिकायतों का निवारण, सहित कई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी इसके अलावा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कठपुतली नृत्य का भी भव्य आयोजन किया जाएगा उक्त तैयारी बैठक में नगर पंचायत के अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ० हरीश चन्द्र पाण्डे, नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जगदीप सिंह नेगी, डॉ० सीपाल, डॉ० विशन सिंह, बीएन काण्डपाल, सुनीता धामी, अर्जुन सिंह, डॉ० संजय चौहान, डॉ० लव पाण्डे, डॉ० कृष्ण मुरारी गुप्ता, बबीता बिष्ट, डॉ० विनीता त्रिवेदी, मो० तनवीर असगर, सुरेन्द्र प्रसाद प्रताप बिष्ट, सूरज धामी आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित स्वास्थ्य मेले को लेकर तैयारी बैठक को संबोधित करती अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पन्त

To Top