उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के लाल एवं भारतीय सेना के जवान भुवन चंद्र भट्ट को नम आंखों के साथ हजारों लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य लोगों एवं सेना के अधिकारियों ने पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई….. देखें मार्मिक वीडियो

भारतीय सेना के जवान सैनिक भुवन चंद्र भट्ट के पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार सुबह जवाहर नगर स्थित आवास पर लाया गया। पारिवारिकजनों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व सैनिकों ने सैन्य सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

पटियाला में तैनात डीओयू रेजीमेंट के सैनिक भुवन रविवार को भाखड़ा नहर में पैर फिसलने से बह गए थे। भुवन के पार्थिव शरीर को सैनिक व उनके परिजन सुबह करीब सात बजे जवाहर नगर स्थित आवास पर लेकर पहुंचे जहां उसके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम पहले से मौजूद था। बदहवास पत्नी पूजा, मां ईश्वरी देवी, बहन कुसुम और पिता हरी दत्त भट्ट बार-बार भुवन के ताबूत से लिपटकर रोते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किए ताबड़तोड़ स्थानांतरण............... लालकुआं कोतवाल हुए लाइन हांजिर............ इन्हें बनाया हल्द्वानी और लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक.............

सुबह करीब साढ़े 11 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ भुवन का अंतिम संस्कार किया गया। भुवन की चिता को उनके चचेरे भाई भुवनेश्वर व किशोर ने मुखाग्नि दी। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय, विनोद कोरंगा, दीपा कांडपाल, प्रेम आर्य, लता पटवाल, आरडी भट्ट, रूप सिंह रावत, सुभाष जोशी, दिग्विजय खाती, जीवन लोधियाल, कमल पटवाल, बंशीधर जोशी, तहसीलदार किच्छा सुरेंद्र बुधलाकोटी, बिन्दुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन के प्रकाश चंद्र मिश्रा समेत हजारों क्षेत्रवासी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में पैरामिलिट्री कमांडो से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज………………. घटना से संबंधित कुछ वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप…………….. देखें वीडियो…………………..
To Top