राष्ट्रीय

दिवंगत सीडीएस विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के अस्थि कलश कल हरिद्वार मां गंगा में विसर्जित किए जाएंगे।

सीडीएस बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के हेलीकॉप्टर हादसे में हुए निधन के बाद आज दिल्ली में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया अब कल को उनके दामाद एवं दोनों पुत्रियां हरिद्वार आकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की मौजूदगी में अपने माता-पिता के अस्थि कलश मां गंगा में प्रवाहित करेंगे।
केंद्रीय रक्षा एवं राज्य मंत्री अजय भट्ट 11 दिसंबर को वीआईपी घाट हरिद्वार में सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अस्थि विसर्जन के समय परिवार के साथ उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि स्वर्गीय विपिन रावत जी तथा उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थि कलश को उनके बेटी दामाद व परिजनो के साथ वह स्वयं शनिवार दोपहर हरिद्वार के वीआईपी घाट पर मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश में रक्षा और सेना के मनोबल और आधुनिकरण के लिए स्वर्गीय बिपिन रावत को हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ी है। इसीलिए वह स्वयं उनके परिजनों के साथ हरिद्वार वीआईपी घाट में अस्थि विसर्जन के समय उपस्थित रहेंगे।

To Top