उत्तराखण्ड

तीनपानी से मोटाहल्दू, हल्दूचौड़, आईटीबीपी तक साढ़े 13 किलोमीटर लंबे वैकल्पिक मार्ग निर्माण, हाईवे की टूटी सड़कों का कार्य पीडब्लूडी से कराने समेत आधा दर्जन ज्वलंत समस्याओं का विधायक ने किया बैठक के माध्यम से निस्तारण…..

लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक के दौरान तीनपानी से आईटीबीपी तक साढ़े 13 किलोमीटर लंबे जंगल के किनारे मार्ग निर्माण को लेकर व्यापक कार्य योजना तैयार करने के साथ-साथ लालकुआं से हल्द्वानी के बीच हाईवे में छतिग्रस्त सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग से कराने समेत आधा दर्जन से अधिक ज्वलंत मुद्दों को लेकर व्यापक कार्रवाई की गयी।
विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक के दौरान लालकुआं क्षेत्र की समस्त क्षतिग्रस्त सड़को के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग में लालकुआं से तीनपानी के बीच लालकुआं डिपो नं 4, मोटाहल्दू व बेरीपड़ाव में क्षतिग्रस्त सड़क का लोक निर्माण विभाग से डामरीकरण, गौला नदी की 23 जनवरी 2023 को समाप्त हो रही लीज के नवीनीकरण, तीनपानी से गोरापड़ाव, मोटाहल्दू हल्दूचौड़, बबूर गुमटी, इंडियन ऑयल से होते हुए जंगल के किनारे किनारे आइटीबीपी तक बनने वाले साढ़े 13 किलोमीटर लंबे और 20 फीट चौड़े मोटरमार्ग निर्माण को लेकर तमाम विभागों के अधिकारियों के समक्ष कार्ययोजना रखी गई, जिसे शीघ्र अमलीजामा पहनाने का निर्णय भी लिया गया, ताकि बरेली रोड पर वाहनों के जबरदस्त दबाव का वैकल्पिक मार्ग निश्चित हो सके।
इसके साथ ही इंद्रानगर बिन्दुखत्ता में भू कटाव रोकने हेतु सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई योजना का क्रियान्वयन करने करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, अधिशाशी अभियंता लोकनिर्माण विभाग अशोक कुमार चौधरी, एसडीओ सिंचाई अमित बंसल, अवर अभियंता सिंचाई वीरेंद्र कुमार, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता हेमन्त कुमार शाह, सहायक अभियंता मोहन सिंह और जूनियर इंजीनियर कुंदन सिंह जीना सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मंत्रणा करते विधायक डॉ मोहन बिष्ट

To Top