मध्य प्रदेश के बैतूल में दो बेटियों को कुएं में फेंककर मौत देने के मामले में कातिल मां को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इतना ही नहीं 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
पति के चरित्र पर शक करती थी पत्नी
बता दें कि यह वारदात 3 नवंबर 2019 की है. पति अशोक से अनबन होने के कारण पत्नी सीमा मोडक ने अपने दो बच्चों को कुएं में फेंक दिया था. उसके बाद खुद भी कुएं में कूद गई थी. पत्नी, पति अशोक के चरित्र पर शक करती थी.
बच्चियों की तड़पकर हुई थी मौत
8 साल की पलक और 6 साल की परी को कुएं में फेंकने के बाद वह खुद भी कुएं में कूद गई थी. कुएं में कूदने के बाद किसी तरह वह तो बाहर निकल आई थी लेकिन दोनों मासूम बच्चियों ने तड़पकर जान दे दी थी. मां के सामने बच्चियां तड़पकर जान देती रहीं और वह कुएं से बाहर आकर चैन की सांस ले रही थी.
कोर्ट में चला दो साल तक केस
यह देखकर सीमा के पति से रहा नहीं गया और थाने जाकर इस गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद सीमा मोडक को अरेस्ट किया और कोर्ट में दो साल तक केस चला.
हत्यारी मां को मिली उम्रकैद
दो साल बाद सोमवार को आमला के तृतीय सत्र न्यायालय का फैसला आया. कोर्ट ने इसे गंभीर मामला माना और हत्यारी मां को उम्रकैद की सजा सुनाई. इतना ही नहीं 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.