सिमटते जंगलों एवं बढ़ती आबादी के बीच जंगली जानवरों विशेष तौर पर जंगली हाथियों का गांव की ओर को रुख तेजी से बढ़ता जा रहा है। भोजन एवं पानी की तलाश में हाथी गांव की ओर को रुख करते हैं और मानव कभी-कभी उन्हें भगाने के चक्कर में हाथियों की जान आफत में डाल देते हैं, ऐसी ही एक घटना कर्नाटक देश में हुई है।
कर्नाटक के मैसूर जिले में हाथियों के झुंड को ग्रामीणों द्वारा भगाए जाने के बाद वो सभी हाथी एक नहर में फंस गए, जिसके बाद सभी हाथी नहर से बाहर निकलने के लिए काफी देर तक परेशान होते रहे. यह घटना सोमवार की है. नहर से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हाथियों का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का गंभीर विषय बन गया है. सोशल मीडिया साइटों पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो में, मानव निर्मित नहर से बाहर निकलने का रास्ता खोजने की कोशिश करते हुए पांच हाथी कई बार फिसलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने संघर्षरत हाथियों के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “हाथी गलियारों में रैखिक बुनियादी ढांचा अपनी सीमा का परीक्षण कर रहा है. हम भाग्यशाली हैं कि बाद में वन विभाग द्वारा इन्हें बचा लिया गया.
कर्नाटक के वन अधिकारियों ने कहा, कि यह घटना मैसूर जिले के हुनसुर तालुक के हनागोडु गांव में लक्ष्मण तीर्थ नदी नहर में सोमवार सुबह हुई. जानकारी के मुताबिक, “ग्रामीणों के एक समूह ने झुंड का पीछा किया और आखिरकार उसे नहर में जगह मिल गई जहां हाथी नहर को पार करने में कामयाब रहे. हाथियों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा है.”
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है, कि ऐसी अप्रिय स्थितियों से बचने और भविष्य में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्षों को रोकने में मदद करने के लिए बेहतर योजना बनाई जानी चाहिए.