उत्तराखण्ड

छात्र संघ चुनाव को लेकर लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के मुख्य द्वार पर पिछले 3 दिन से लगातार किया जा रहा तालाबंदी आंदोलन इन शर्तों पर हुआ समाप्त…… पढ़ें सहमति पत्र

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में आज दिनांक 06.12.2022 को प्राचार्य कक्ष में आन्दोलनरत छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय प्रशासन के बीच एक वार्ता हुई जिसमें निम्न बिन्दुओ पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............

1- महाविद्यालय स्तर की समस्याओं पेयजल / शौचालय की स्वच्छता का समाधान शीघ्र कर लिया जायेगा ।

2- महाविद्यालय में क्रय की गई नई पुस्तकें बार-कोड अंकित करने के बाद छात्र-छात्राओं को वितरित कर दी जायेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

3- शासन / विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित होने पर चुनाव कराने में महाविद्यालय को कोई आपत्ति नही हैं।

उपरोक्त बिन्दुओं पर सहमति बनने के उपरान्त आन्दोलनरत छात्र-छात्राओं द्वारा तालाबंदी / धरना प्रर्दशन वापस लेने का निर्णय लिया गया हैं।

To Top