उत्तराखण्ड

अपात्र कार्ड धारकों का प्रशासनिक सख्ती के चलते राशन कार्ड जमा कराने को लेकर लगी तहसील में लंबी लाइन, एक ही दिन में 200 कार्ड हुए जमा…..

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व राज्य खाद्य योजना के अपात्र लोगों की कार्ड जमा कराने को लेकर लालकुआं तहसील में उमड़ी भीड़, एक ही दिन में कराए 200 से अधिक कार्ड जमा

लालकुआं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व राज्य खाद्य योजना के अपात्र लोगों द्वारा लालकुआं तहसील में स्थित खाद्य पूर्ति कार्यालय में कार्ड सेरेंडर करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, शनिवार को 200 से अधिक लोगों ने अपने कार्ड सरेंडर किए।
अपात्र लोगों की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व राज्य खाद्य योजना के राशन कार्ड सरेंडर करने को लेकर शनिवार को तहसील के खाद्य पूर्ति कार्यालय में भीड़ लगी रही। इस दौरान लोगों की भीड़ अधिक होने के कारण विभागीय अधिकारीयों ने बाहर लाइन लगवा कर कार्ड जमा कराए। शासन के निर्देश पर एक मई से राशन कार्ड सरेंडर का सिलसिला चल रहा है, 31 मई तक कार्ड जमा करने की अंतिम तिथि है। जिस कारण खाद्य पूर्ति कार्यालय पर राधा से शाम तक भारी भीड़ लगी।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

सुबह 10 बजे से लोग राशन कार्ड जमा करने के लिए कार्यालय के बाहर जमा हो गए। भीड़ अधिक होने के चलते अलग लाइन लगवा कर राशन कार्ड लिए गए। क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि तहसील लालकुआं में अपात्र लोग रिकवरी के डर से हर दिन राशन कार्ड धारक कार्ड सरेंडर कर रहे हैं। इस कारण तहसील मुख्यालय पर कार्ड धारकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अभी तक लगभग 800 से अधिक कार्डधारकों ने स्वयं आकर अपने कार्ड को कटवाने के लिए लिखित रूप से दस्तावेज लगाकर सरेंडर कर दिया है। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड निरस्तीकरण के दौरान यह भी देखने में आ रहा है कि कई पात्र लोग भी राशन कार्डो को कटाने के लिए ऑफिस में अनावश्यक रूप से खड़े हो रहे हैं, इस संबंध में स्पष्ट किया जाना है कि यदि आप पात्र हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो आपको डरने की आवश्यकता नहीं है, इस दौरान खाद्य पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, मीनाक्षी बोरा, संदीप पासवान सहित भारी संख्या में कार्ड धारक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….

फोटो परिचय- लालकुआं तहसील स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग में राशन सरेंडर को आई भीड़

To Top