उत्तराखण्ड

लंबे समय से भाड़ा बढ़ाने को लेकर चल रहा खनन व्यवसायियों का आंदोलन हुआ समाप्त, इस शर्त पर माने खनन व्यवसाई……..

भाड़ा बढ़ाने को लेकर लंबे समय से गौला नदी से जुड़े खनन व्यवसायियों का चल रहा आंदोलन आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने धरना स्थल में पहुंचकर अनशन कारियों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त करवाया। इस मौके पर भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा से बातचीत करके स्टोन क्रेशरो से खनन व्यवसायियों को कम से कम 31 रुपया भाड़ा देने पर सहमत करा दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश जोशी, जीवन कबडवाल, शंकर दत्त जोशी, हेम दुर्गापाल, वीरेंद्र दानू, प्रवीण दानू, सहित तमाम खनन व्यवसायियों एवं गणमान्य लोगों ने सहमति व्यक्त करते हुए हड़ताल खत्म कर खनन निकासी शुरू करने का ऐलान कर दिया। विदित रहे कि गत दिवस हल्द्वानी आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी से खनन व्यवसायियों का आंदोलन समाप्त कराने को कहा था। जिसके बाद उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत करके आज दोपहर को लंबे दिनों से चल रहा गतिरोध समाप्त करवा दिया।

To Top