राष्ट्रीय

भक्तों की आराधना से खुश होकर भगवान ने खोल दी आंखें! इस मंदिर में हुआ ये चमत्कार

चमत्कार को नमस्कार है और जब चमत्कार होता है तो लोगों का ईश्वर पर विश्वास और अधिक बढ़ जाता है, केरल के कोयंबटूर में आज एक चमत्कार जैसी घटना सामने आई है. लोगों का दावा है कि कोयंबटूर में भगवान अयप्पा की मूर्ति की आंखें खुलीं और बंद हुईं. कहा यह भी जा रहा है कि वहां मौजूद लोगों ने इस चमत्कारी घटना का वीडियो भी बनाया है. लेकिन इस घटना से जुड़ा कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर अभी तक नहीं देखने को मिला है.

केरल के कोयंबटूर में हुआ चमत्कार!
ऐसी खबरे पहले भी सामने आ चुकी हैं कि पूजा स्थल या मंदिर में भगवान की मूर्ति ने दूध पीना शुरू कर दिया या फिर मूर्ति से आवाज आने लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल के कोयंबटूर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. लोगो ने दावा किया कि मूर्ति की आंखें खुल रही थीं और बंद हो रही थीं. ऐसा तब हुआ जब मूर्ति का घी से अभिषेक किया जा रहा था. अभिषेक के दौरान मूर्ति ने अपनी आंखें खोल दीं.

मंदिर में तीन हजार से अधिक भक्त थे
पीटीआई की रिपोर्ट में कथित वीडियो और उस पर लोगों के द्वारा किए जा रहे दावे का जिक्र किया गया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार को यहां स्थित मणिकंदस्वामी मंदिर में पूजा हो रही थी. इस पूजा में 3000 से अधिक भक्त थे. इसमें बताया गया है कि मंदिर में 40वीं वार्षिक पूजा हो रही थी. इस दौरान अयप्पा स्वामी की मूर्ति पर घी अभिषेक किया गया.

घी डालते ही मूर्ति की आंखें खुलीं
मूर्ति की विशेष पुष्पांजलि के साथ बुजुर्ग भक्तों ने प्रथा के अनुसार उस पर घी डाला और तभी मूर्ति की आंखे खुल गईं. आंखें खुलने के बाद यह बंद भी हो गईं. यहा भी कहा जा रहा है कि वहां मौजूद लोगों ने इस चमत्कारी घटना का वीडियो भी बना लिया है.

ऐसा चार से अधिक बार हुआ
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि मूर्ति ने चार से अधिक बार आंखें बंद की और खोलीं. इस वाकये के बारे में जिस किसी को भी जानकारी हुई वह घटना का प्रत्यक्षदर्शी बनने के लिए मंदिर पहुंच गया. इस घटना के बाद मंदिर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी.

To Top