उत्तराखण्ड

युवती का खोया 45 हजार रुपये का मोबाइल इस तरह मिला…… पढ़ें क्या बोले पुलिस कप्तान

CCTV कन्ट्रोल रूम में नियुक्त पुलिस कर्मी के अथक प्रयासों तथा कर्तव्यनिष्ठा ने लौटाया महिला का खोया हुआ मोबाईल, मोबाइल वापस पाकर महिला ने नैनीताल पुलिस का जताया आभार।
दिनांक 12.09.2022 को समय लगभग 14ः00 बजे पुलिस सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम मे ंएक महिला पूनम राणा निवासी नानकमत्ता उ0सि0नगर अपनी मा के साथ आई। महिला द्वारा बताया गया कि लगभग 12-01 बजे के बीच उनका मोबाईल फोन कीमत लगभग 45 हजार रूपये टैम्पो में छूट गया । सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम में नियुक्त कानि0 महेन्द्र रावत के द्वारा अथक प्रयासों से टैम्पो का रूट पता कर सी0सी0टी0वी0 कैमरों को भली भांति चैक किया गया। करीब 02 घण्टों की जांच पडताल के बाद आखिर डी0एम0 आवास के गेट पर लगे सी0सी0टी0वी0 के आधार पर टैम्पो यूनियन में सम्पर्क कर टैम्पो के मालिक का पता लगाया गया। अन्त में महिला का मोबाईल लाकर एस0एस0पी0 नैनीताल महोदय की उपस्थिति में महिला को सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा नैनीताल पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

To Top