विभिन्न धार्मिक स्थलों तथा अन्य संस्थानों पर लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा दिए गए निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन हेत श्री बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर तथा श्री अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर की अध्यक्षता में आज कोतवाली रामनगर प्रांगण में सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों की एक मीटिंग की गई। जिसमें माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में निर्धारित ध्वनि तीव्रता मैं ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाने तथा धार्मिक स्थलों के ऊपर ध्वनि विस्तारक यंत्र ना लगाने के संबंध में सभी को जानकारी दी गई। सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु पुलिस व स्थानीय प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया गया तथा बताया गया कि उनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के उक्त आदेशो का पूर्णत: पालन किया जा रहा है।
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल*।