होली के बहाने लालकुआं नगर पंचायत सीट के प्रमुख दावेदार घर घर जाकर कर रहे हैं यह काम………… पढ़ें दावेदारों के एक तीर से दो निशाने साधने के तरीके……………….
लालकुआं। आगामी नवम्बर माह में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी है। लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र से इस बार लगभग आधा दर्जन संभावित दावेदार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला अब तक रहा है। लगभग 54 सौ मतदाताओं वाली लालकुआं नगर पंचायत सीट लालकुआं विधानसभा की एकमात्र नगर पंचायत सीट है, जहां प्रत्येक चुनाव में तमाम प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। चुनाव को अभी 7 माह बाकी हैं, परंतु विभिन्न दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अभी से अपने पक्ष में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। भले ही अभी इस सीट को लेकर संशय बरकरार है, इसके बावजूद तमाम आरक्षित वर्ग व सामान्य दावेदार इस बार लालकुआं सीट को अपने हिसाब की मानकर चल रहे हैं। यदि यह सीट पिछली बार की तरह इस बार भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई तो यहां से कांग्रेस से लाल चंद्र सिंह जो कि वर्तमान चेयरमैन है व एवं भारतीय जनता पार्टी से अरुण प्रकाश बाल्मीकि और आम आदमी पार्टी से महेंद्र कुमार बाल्मीकि प्रमुख रूप से दावेदार होंगे। इस बार लालकुआं सीट को ओबीसी सीट के रूप में आरक्षित करने की भी चर्चा बन रही है, यदि लालकुआं नगर पंचायत सीट को ओबीसी के रूप में आरक्षित किया गया, तो इस सीट से चुनाव लड़ने वालों में ओबीसी कोटे के नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह अब तक दावेदारी के रूप में सामने आए हैं, तो भारतीय जनता पार्टी से वरिष्ठ नेता चौधरी सर्वदमन सिंह और राजलक्ष्मी पंडित प्रमुख रूप से दावेदार हैं, परंतु यह सीट सामान्य रही तो इस बार इस सीट में बहुत ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, भारतीय जनता पार्टी से जहां वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, पिछले लंबे समय से कई वार्डों में सभासद रहे और वर्तमान में भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट सहित अन्य कई नेता गण इस सीट से दावेदारी जता रहे हैं, तथा कांग्रेस पार्टी से पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत और पिछली बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़े भुवन पांडे दावेदार रहेंगे। जबकि बतौर निर्दलीय ताल ठोकने वालों में गत विधानसभा चुनाव में हरीश रावत से मुकाबला करने वाले पूर्व चेयरमैन पवन चौहान और व्यापारी नेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल तथा वरिष्ठ समाजसेवी पीयूष मिश्रा भी अपनी मजबूत दावेदारी कर सकते हैं।
नगर पंचायत चुनाव में चेयरमैन पद के लिए दावेदारी कर रहे भाजपा से जुड़े नेताओं का कहना है कि लालकुआं नगर का विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान ही हुआ है, तथा भाजपा सरकार ने ही लालकुआं के लोगों को मालिकाना हक दिया, तथा बाईपास का निर्माण भी यही सरकार करवाएगी। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि लालकुआं के विकास के लिए कृत संकल्प हैं। भाजपा नेता कहते है कि लालकुआं क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र विकल्प है, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के नेतृत्व में लालकुआं का चहुमुखी विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालकुआं में बिजली और पेयजल के लिए वृहद स्तर पर योजना आ रही है जिसके बाद क्षेत्र की बिजली पानी की समस्या का लगभग समाधान हो जाएगा।
इधर कांग्रेस पार्टी से नगर पंचायत के प्रमुख दावेदारों का कहना है कि वर्तमान भाजपा सरकार में जनता पुरी तरह त्रस्त हो चुकी है। सड़कों की हालत दयनीय है, चिकित्सकीय एवं शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरह लचर है। कांग्रेसी सरकार के दौरान कराए गए तमाम विकास कार्यों को ही वर्तमान सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। उन्होंने अभिलंब छूटे हुए विकास कार्यों को पूर्ण कराने की मांग की है।
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है, तथा विकास कार्यों में भी सरकार की कोई रुचि नहीं है, जिसके चलते लालकुआं क्षेत्र विकास कार्यों में पिछ्ड़ता जा रहा है। उन्होंने लालकुआं क्षेत्र में विकास के कार्यों को तेज गति देने की मांग की।
इधर पूर्व में विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को टक्कर देने वाले पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने भी लालकुआं नगर पंचायत में चेयरमैन पद के दावेदार के रूप में ताल ठोकते हुवे वर्षों से लालकुआं क्षेत्र के ठप पढ़े विकास कार्यों को पूरा कराने का दावा कर रहे हैं। वही व्यापारी नेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने लालकुआं में बाईपास निर्माण की मांग उठाते हुए कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए लालकुआं में बाईपास का होना अत्यंत आवश्यक है। लंबे समय से क्षेत्र में जन सेवा कर रहे पीयूष मिश्रा लालकुआं के समग्र विकास के लिए संघर्ष करने की बात कर रहे हैं। वही होली के मौके पर सभी पार्टियों के तमाम दावेदार घर घर जाकर नगर वासियों को साधने में जुटे हुए हैं, तथा होली के बहाने लोगों को उपहार देकर अपनी ओर आकर्षित भी कर रहे हैं। तथा चाय पर चर्चा करते हुए अपने को सबसे अच्छा प्रत्याशी एवं सामने वाले को नीचा दिखाने के लिए कोई कोर कसर छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं।