उत्तराखण्ड

लालकुआं कोतवाली पहुंची विवाहिता ने पति एवं ससुरालियों पर लगाये गंभीर आरोप…

लालकुआं। मायके वालों के साथ कोतवाली पहुंची महिला ने पति एवं ससुरालयों पर दहेज के खातिर प्रताड़ित करते हुए घर से धक्के मार कर निकाल देने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने ससुराल पक्ष को कोतवाली बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई परंतु विवाहिता द्वारा ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाने के चलते मामला महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी को स्थानांतरित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ के ग्राम दौलिया डी-क्लास निवासी किरन जोशी द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसका विवाह 2020 में रोहित जोशी के साथ हुआ था, विवाह के बाद से ही उसका पति, ससुर, सास और देवर कम दहेज लाने की बात कहते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे, जबकि उसके परिवार द्वारा विवाह के समय अपनी सामर्थ के अनुसार सोना, सामान और नगदी दिया था। बुरी तरह रो रही विवाहिता ने बताया कि गत शनिवार को उसके पति एवं अन्य ससुरालियों ने उसे धक्के मार कर घर से निकाल दिया, तथा यह कहा कि जब तक अपने मायके से कार नहीं लाती तब तक घर मत आना, उसका मायका बागेश्वर है, जहां से पिता व अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर उसने अपनी आपबीती उन्हें सुनाई है, महिला की बात सुनने के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष को बुलाकर दोनों की बात करने का प्रयास किया, परंतु विवाहिता द्वारा ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगा देने के चलते पुलिस ने उक्त मामले को महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी को स्थानांतरित कर दिया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि दोनों पक्षों को बिठाकर बात करने का प्रयास किया परंतु पीड़िता के अत्यधिक परेशान होने के चलते दोनों पक्षों के बीच बात नहीं हो पाई, अब अगली काउंसलिंग के लिए महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी को मामला स्थानांतरित कर दिया है।

To Top