उत्तराखण्ड

आईटीआई हल्द्वानी को सेंचुरी की बस से जा रही बिंदुखत्ता की छात्रा से एमबीपीजी के छात्र ने की छेड़छाड़, वीडियो हुआ वायरल….. और यह हुआ अंजाम

आईटीआई हल्द्वानी जा रही बिंदुखत्ता की छात्रा से एमबीपीजी के छात्र ने की छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार

लालकुआं। आईटीआई को सेंचुरी की बस से जा रही छात्रा से एमबीपीजी के छात्र ने छेड़छाड़ की। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करने से संबंधित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता निवासी युवती हल्द्वानी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत है, जो कि रोजाना सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की बस से आवागमन करती है, गत शनिवार को उक्त युवती सेंचुरी मिल की बस से हल्द्वानी को जा रही थी कि उसके साथ बस में सवार लालकुआं वार्ड नंबर 3 निवासी एमबीपीजी के छात्र शुभम सक्सेना ने छेड़छाड़ कर दी, जिसका उक्त बस में बैठे कुछ अन्य छात्रों ने वीडियो बना लिया, जिसे एक छात्र ने वायरल कर दिया। उक्त वायरल वीडियो की जानकारी पीड़िता युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने कोतवाली आकर आरोपी छात्र के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354, 354 क,घ और 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी छात्र शुभम सक्सेना को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। मुकदमे की विवेचना कर रही लालकुआं कोतवाली की उपनिरीक्षक रजनी आर्य ने बताया कि आरोपी युवक पिछले तीन-चार दिन से उक्त छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था, कि शनिवार को छेड़छाड़ करते समय कुछ छात्रों ने उसका वीडियो बनाया और एक छात्र ने उसे वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मामले में मुकदमा पंजीकृत किया, और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल करने वाले छात्र की पहचान करते हुए मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

To Top