उत्तराखण्ड

हाईस्कूल की परीक्षा में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं ने लहराया कामयाबी का परचम…..

लालकुआं। सीबीएसई की परीक्षा में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लाडलों ने भी कामयाबी का परचम लहराया है, यहां राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल लालकुआं के सहायक अध्यापक राजेंद्र सिंह पडियार की पुत्री काव्या पडियार ने हाईस्कूल में 98.8 अंक प्राप्त कर आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, काव्या की माता दीपा पडियार ऐपाल देवता राजकीय इंटर कॉलेज पटुवाडाँगर में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है।
काव्या की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि काव्या ने नियमित रूप से प्रत्येक दिवस 8 घंटे मेहनत एवं लगन से पढ़ाई की। इसी कारण उसने यह मुकाम हासिल किया। काव्या ने अंग्रेजी में 98, हिंदी में 99, गणित में 99, विज्ञान 99, और सामाजिक विज्ञान में भी 99 अंक प्राप्त किए हैं। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला मंत्री डिगर सिंह पडियार समेत तमाम शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं
प्रतिनिधियों ने काव्या के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

इधर बिंदुखत्ता निवासी केदार सिंह कोरंगा की पुत्री पूनम कोरंगा ने जवाहर नवोदय विद्यालय उधम सिंह नगर में हाईस्कूल की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, पूनम ने हिंदी में 95, अंग्रेजी में 97, गणित में 99, साइंस में 98 और सामाजिक विज्ञान में 98 अंक प्राप्त किए हैं।
वहीं बीबीवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू के कक्षा 10 के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, जिसमें भावना अधिकारी ने सर्वोच्च 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अन्य मेघावी छात्रों में अभिषेक बचखेती 84 प्रतिशत, हर्षित बिष्ट 83 प्रतिशत एवं लोकेश कुमार ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्रबंध निदेशक आनंदी गढ़िया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।

To Top