उत्तराखण्ड

स्कूली बच्चों ने लालकुआं नगर में रैली निकालकर प्रतिबंधित पॉलिथीन व प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर व्यापारियों को जागरूक करते हुए यह दिया संदेश…..

लालकुआं। सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर में जन जागरूकता रैली निकाल कर क्षेत्रवासियों से प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया।
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होली ट्रिनिटी विद्यालय परिसर से निकाली गई जागरूकता रैली ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य बाजार एवं गौला रोड से होते हुए वापस विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। जहां बच्चों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने घर जाकर अपने अभिभावकों को प्रेरित करें कि वह पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें, तथा बाजार जाने पर दुकानदार से जब सामान खरीदे तो वह पॉलिथीन या प्लास्टिक के किसी भी थैले आदि में ना मांगे। यदि जनता जागरूक हो गई तो स्वतः ही पॉलिथीन का प्रचलन समाप्त हो जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अजय चौधरी, गंगा राणा, सोनल गुप्ता, कमलेश, मीनू पाण्डेय, चंपा, ज्योति, आशना, ललित, मनीष, सतेंद्र, सुनील, कपिल पाण्डेय, अलीशा, नेहा जोशी
सहित भारी संख्या में अध्यापक-अध्यापिकाऐ उपस्थित थे।
फ़ोटो परिचय- प्लास्टिक उन्मूलन व स्वच्छता जागरूकता रैली निकालते होली ट्रिनिटी स्कूल के बच्चे।

To Top