उत्तराखण्ड

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन जनपदों में तीन घंटे का किया अलर्ट जारी:- इन शहरों मे ऐसा रहेगा मौसम…….

देहरादून। मानसूनी बरसात देवभूमि उत्तराखंड में कहर बनकर बरस रही है, अगले 03 घंटों में संबंधित विभाग एवं उनके कर्मचारियों अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है यहां जनपद – अल्मोडा, चमोली, नैनीताल, पौडी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों यथा – लैंसडाउन, चौखुटिया, रानीखेत, द्वाराहाट, सोमेश्वर, थलीसेन, मुक्तेश्वर, नैनीताल, रामनगर, काशीपुर, गदरपुर, लालकुआं, रुद्रपुर तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों मे मध्यम वर्षा के साथ गरज/बिजली और तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

To Top