देहरादून। मानसूनी बरसात देवभूमि उत्तराखंड में कहर बनकर बरस रही है, अगले 03 घंटों में संबंधित विभाग एवं उनके कर्मचारियों अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है यहां जनपद – अल्मोडा, चमोली, नैनीताल, पौडी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों यथा – लैंसडाउन, चौखुटिया, रानीखेत, द्वाराहाट, सोमेश्वर, थलीसेन, मुक्तेश्वर, नैनीताल, रामनगर, काशीपुर, गदरपुर, लालकुआं, रुद्रपुर तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों मे मध्यम वर्षा के साथ गरज/बिजली और तीव्र वर्षा होने की संभावना है।
