विभिन्न मांगों को लेकर खनन व्यवसायियों ने आरटीओ ऑफिस हल्द्वानी में प्रदर्शन के बाद संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
लालकुआं। गौला एवं नन्धौर नदी में खनन से जुड़े वाहनों के दिसम्बर तक सिरेंडर करने तथा खनन स्वामियों के उत्पीड़न को लेकर प्रदर्शन के बाद खनन व्यवसायियों ने संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
संभागीय परिवहन कार्यालय में प्रदर्शन के बाद संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए खनन व्यवसायियों ने कहा कि इस वर्ष भी पूर्व वर्षों की भांति गौला एवं नन्धौर की गाड़ियों को रिलीज कराने का समय आ गया है, लेकिन इस वर्ष स्टोन क्रशरों का उठान सही नहीं होने, और गलत खनन नीति के कारण वाहन स्वामी अपनी गाड़ियों को रिलीज कराने में असमर्थ हैं। दूसरी ओर परिवहन विभाग के भारी भरकम नियमों से वाहन स्वामी अत्यधिक परेशान हैं, उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस के रूप लिया जाने वाला ग्रीन टैक्स, पहले फिटनेस 1700 रुपये में होती थी, जो आज कई गुना कर 17000 रुपये हो गयी है। ट्रैक्टर-ट्राली में टैक्स, जो कि समान होना चाहिए। गाड़ियों की सिरेंडर अवधि वाहन स्वामियों की आर्थिक स्थिति को देखकर बढ़ायी जाय। गौला एवं नन्धौर नदी में चल रहे वाहनों में लगने वाला जीपीएस न लगाया जाय, क्योंकि पहले से ही गौला में एसटीआरएफ चिप लगा हुआ है। इस दौरान खनन व्यवसायियों ने संभागीय परिवहन कार्यालय के समक्ष जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। तथा ज्ञापन सौंपने वालों में खनन व्यवसाई जीवन कबडवाल, रमेश चन्द्र जोशी, विपिन जोशी, वीरेंद्र दानू, राजू चौबे, मनोज दानू, रणजीत भंडारी जीवन दानू, दिगंबर सिंह रावत, हरीश दानू, पप्पू रावत, रवि कव्डाल, राजेंद्र बिष्ट, कैलाश पांडे और चंद्र प्रकाश पांडे सहित भारी संख्या में खनन व्यवसाई शामिल थे।
फोटो परिचय- संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते खनन व्यवसाई