खनन व्यवसायियों ने हल्दूचौड़ के स्टोन क्रेशरों में बाजपुर से लाई जा रही खनन सामग्री से लदे ओवरलोड डंपरो को रंगे हाथों पकड़ कर किया यह काम कि पुलिस परिवहन विभाग और प्रशासन को करनी पड़ी यह कार्रवाई…… पढ़ें विस्तृत खबर
लालकुआं। खनन व्यवसायियों ने बाजपुर से हल्दूचौड़ स्थित स्टोन क्रेशर में आए 2 ओवरलोड खनन से लदे डंपरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, बाद में प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया।
बीती रात खनन व्यवसायियों ने हल्दूचौड़ के एक स्टोन क्रेशर में जा रहे चार डंपरों को रोका, इसी दौरान खनन व्यवसायियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी को मामले की जानकारी दी, जिन्होंने हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को मौके पर भेजा, जब तक हल्दूचौड़ पुलिस चौकी से उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह मौके पर पहुंचते तब तक दो डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो चुके थे, शेष बचे दो डंपरों को जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सीज कर दिया। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने कहा कि नियम विरुद्ध जो भी खनन या अन्य सामग्री का ढलान करेगा, उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है।