उत्तराखण्ड

समतलीकरण नियम को समाप्त करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर खनन व्यवसायियों ने हल्द्वानी में किया जबरदस्त प्रदर्शन, दिया यह अल्टीमेटम…… देखें वीडियो

हल्द्वानी। गौला नदी खनन कार्य से जुड़े आज सैकड़ों लोगों ने हल्द्वानी में प्रदर्शन कर अपनी मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। सैकड़ों वाहन स्वामी आज लालकुआं समेत तमाम गौला गेटों से एकत्रित होकर हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान खनन व्यवसायियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि राज्य सरकार समतलीकरण नियम को लागू कर खनन व्यवसायियों के पेट में लात मार रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

उन्होंने समतलीकरण के पट्टों को बंद करने या नदी की आरबीएम रायल्टी समतलीकरण के पट्टो बराबर करने की मांग की। वाहन स्वामियों ने चेतावनी दी कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह गौला निकासी खुलने के बाद नदी में अपने वाहन नहीं डालेंगे। साथ ही अगली बार प्रदर्शन तेज करते हुए मंडलायुक्त को ज्ञापन देने एवं जबरदस्त प्रदर्शन करने की उन्होंने चेतावनी भी दी। इधर राज्य सरकार ने नदी खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। देखना होगा वाहन स्वामियों की एकता क्या गुल खिलाती है।
इस अवसर पर खनन व्यवसाई जीवन कबडवाल, रमेश जोशी, इंदर सिंह बिष्ट, कविंद्र कोरंगा, वीरेंद्र दानू, राजू चौबे, राजेंद्र बिष्ट, गुड्डू नेगी, दिगंबर रावत, नंदन सिंह बोरा, भुवन पनेरु, मोहन बमेंटा, कैलाश भट्ट, रमेश कांडपाल, विजय खोलिया, बबलू सूंठा, हरीश चौबे, शंकर जोशी, लक्ष्मण पांडे, हरीश बिरखानी, ललित सनवाल, विपिन जोशी, कीर्ति पाठक, हरीश भट्ट, नरेंद्र राणा, मनोज मठपाल, अरशद अयूब, पम्मी सैफी, विजय रावत, कयूम खान, रवि कबड़वाल
और राजू मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में खनन व्यवसाई शामिल थे।

To Top