उत्तराखण्ड

खनन व्यवसायियों ने आज हल्द्वानी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अभिलंब खनन रॉयल्टी समेत खनन से जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर यह हुई कार्यवाही…. देखें वीडियो

लालकुआं। एक प्रदेश एक रॉयल्टी को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले खनन व्यवसायियों ने जबरदस्त जुलूस के साथ हल्द्वानी स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त आंदोलन का आगाज किया, धरना प्रदर्शन में शामिल हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने कहां की गौला नदी से लाखों लोग प्रभावित हैं, परंतु सरकार ने जन भावनाओं के साथ पूरी तरह खिलवाड़ कर रखा है, उन्होंने कहा कि मंदी के दौर में वैसे ही लोग परेशान हैं, अब सरकार द्वारा खनन रॉयल्टी कम नहीं करने से इस व्यवसाय से जुड़े लोग भुखमरी की कगार में पहुंचने को है, परंतु सरकार आंखें मूंदकर बैठी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाईकोर्ट से लौट रहे एडवोकेट की हल्द्वानी में सड़क पर अचानक जानवर आ जाने से कार हुई दुर्घटनाग्रस्त........ ...... . हुई दर्दनाक मौत.............. परिवार में मचा कोहराम...................


इस दौरान खनन व्यवसायियों ने कहा कि खनन रॉयल्टी की दरें उच्च स्तर पर करने के साथ-साथ परिवहन विभाग द्वारा जीपीएस सिस्टम लगाने के लिए मोटी रकम साढ़े 7 हजार रुपए निर्धारित कर दी है, जबकि बाजार में जीपीएस सिस्टम 12 सौ से 15 सौ तक का लगाया जा रहा है। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में गाड़ियों की फिटनेस 14 सौ रुपये में की जा रही थी, वही फिटनेस अब 14 हजार 5 सौ रुपये में की जा रही है। खनन व्यवसायियों ने कहा कि उनका व्यवसाय सरकार की इन गलत नीतियों के चलते पूरी तरह अब चौपट हो चुका है,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार यहां यह कहावत हुई चरितार्थ, "ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है"…………………………….

धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की तथा खनन व्यवसायियों के आंदोलन को जायज बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, किरन डालाकोटी, हुकुम सिंह कुंवर, समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी, जीवन कबडवाल, भगवान धामी, वीरेंद्र दानू, सुरेश चंद जोशी, इंदर सिंह नयाल, धर्मेंद्र मेहरा, मोहन तिवारी, कैप्टन इंदर सिंह, नंदन नैनवाल, नवीन अंडोला, लक्ष्मी दत्त सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी मौजूद थे।

To Top