उत्तराखण्ड

गौला नदी के खनन व्यवसायियों ने स्टोन क्रेशर पर दबाव बनाने के लिए आज से किया यह बड़ा काम……… ओवरलोड वाहन चालकों से हुई तीखी नोकझोंक………..

खनन व्यवसायियों ने सीएम धामी का पुतला किया दहन, ओवरलोड वाहनों को रोककर वापस स्टोन क्रेशरों में भे

लालकुआं। गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले मोटाहल्दू में चल रहे धरने के 60 वें दिन खनन व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री के हल्द्वानी आगमन पर उनका पुतला दहन किया।
मोटाहल्दू में धरने के दौरान खनन व्यवसायियों ने कहा कि मुख्यमंत्री खनन के मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जबकि नदियों से ओवरलोड वाहन खनन का दोहन कर रहे हैं, परंतु सरकार नियम कानून को लागू करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। मुख्यमंत्री के हल्द्वानी आगमन पर खनन व्यवसायियों ने उनके खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। इसके अलावा खनन व्यवसायियों ने बबूर गुमटी और मोतीनगर सहित तमाम क्षेत्रों में स्टोन क्रेशरों से ओवरलोड निकल रहे वाहनों को वापस स्टोन क्रेशर में भेजकर उनकी खनन सामग्री कम करवाई, तथा उन्हें अंडरलोड बनाकर रवाना किया। खनन व्यवसायियों ने चेतावनी दी कि यदि अभिलंब उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र रूप प्रदान किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों में रमेश जोशी, जीवन कबडवाल, भगवान धामी, कैलाश भट्ट, सुरेश चंद जोशी, रमेश कांडपाल, राजू चौबे, हरीश सुयाल, राजेंद्र बिष्ट, सुभाष शर्मा, ललित जोशी, हरीश कांडपाल, राजेंद्र जोशी सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी शामिल थे।
फोटो परिचय- मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते खनन व्यवसाई

To Top