उत्तराखण्ड

इन मांगों को लेकर खनन व्यवसायियों ने आरटीओ कार्यालय हल्द्वानी में किया जबरदस्त प्रदर्शन…… देखें वीडियो

हल्द्वानी। गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले खनन व्यवसायियों ने आरटीओ कार्यालय में जबरदस्त धरना प्रदर्शन के बाद आरटीओ को ज्ञापन सौंपा, तथा अभिलंब उनकी समस्याओं का समाधान करने की जोरदार मांग की। खनन व्यवसायियों द्वारा रखी गई समस्याओं में खनन से जुड़े वाहनों की सरेंडर अवधि जब तक बढ़ाई जाने की मांग की जब तक वाहन स्वामी गाड़ियों को सरेंडर रखता है, बढ़ाए गए फिटनेस टैक्स को अभिलंब कम किया जाए, ट्रॉली और ट्रैक्टर का टैक्स एक ही टैक्स होना चाहिए, वाहनों पर लगाया गया जीपीएस सिस्टम खत्म होना चाहिए,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

खनन व्यवसायियों ने कहा कि जब तक उनकी यह मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर अपने कार्यालय से बाहर निकले आरटीओ संदीप सैनी और एआरटीओ विमल पांडे ने उनकी समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं के दावेदार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने श्री राम लीला मंचन के कलाकारों के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन……………….

To Top