श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी श्री हिमांशु बांगरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला श्री अनिल कुमार जोशी एवं वनक्षेत्राधिकारी गौला श्री चन्दन सिह अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु गौला नदी के उपखनिज निकासी गेटों के आसपास अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 28/05/2024 को नियमित गश्त के दौरान प्रातः समय लगभग 09:40 बजे बेरीपडाव हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक वाहन डम्फर पंजीकरण संख्या UP01 3317 (LH 5351) R B M लादकर ले जा रहा था, वाहन को जांच के लिए रोका गया तो वाहन चालक द्वारा उपखनिज अभिवहन सम्बन्धी प्रपत्र दिखाए जिसमें 106.90 कुन्तल R B M अंकित पाया गया । वाहन की खाना तलाशी करने पर वाहन में प्रपत्रों से अधिक उपखनिज होने का संदेह होने पर वाहन का नजदीकी धर्मकॉटे पर वजन कराया गया तो वाहन में 144.80 कुन्तल उपखनिज पाया गया, जो अभिवहन प्रपत्रों में अंकित मानक से 37.90 कुन्तल उपखनिज अधिक पाया गया । वाहन को अपनी अभिरक्षा में ले कर वन परिसर गौला रेंज हल्द्वानी में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है, एवं वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गश्ती दल में टीम में श्री प्रमोद सिंह बिष्ट, उप राजिक , श्री पंकज शर्मा उप राजिक, श्री दीप चन्द्र आर्या वन दरोगा, श्री सन्दीप सूठा वन दरोगा, श्री भुवन चन्द्र तिवारी, वन बीट अधिकारी, श्री जितेन्द्र यादव वन आरक्षी, श्री दीपक चन्द्र पैन्थोला वन आरक्षी, श्री चन्दन बेदी वाहन चालक शामिल थे ।
गौला नदी में धर्मकांटा कर्मियों की मिलीभगत से माफिया कर रहे खनन तस्करी……….. वन विभाग ने अवैध खनन में पकड़ा ट्रक……….. धर्मकांटा कर्मियों के खिलाफ भी लालकुआं पुलिस में लिखाई एफआईआर…………..
By
Posted on