हल्द्वानी। अध्यक्ष जिला खनन समिति एवं जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मे बुद्धवार को जिला खनन समिति की बैठक जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार मे आयोजित हुई। बैठक मे जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारिंयो को गौला,नन्धौर,कोसी एव दाबका नदी हो रहे खनन की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशो के तहत खनन कार्य करना सुनिश्चित करे साथ ही सम्बन्धित नदियो मे समय सीमा के अंदर खनन कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करे। बैठक मे सम्बन्धित अधिकारियो ने बताया की गौला बिज की ए वन साईड एपोच के पुनर्निमाण/मरम्मत कार्य हेतु गौला नदी मे एकत्र आए०बी०एम०रेता आदि की धनराशि ,जो विभिन्न विभागो को भुगतान की जानी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने पर प्रभागीय लैंगिग प्रबंधक अधिकारी को निर्देश दिए है कि तत्काल संबंधित विभाग की आर आर सी निर्गत कर वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान से खनन सत्र के दौरान 2022-23 मैं गौला नदी का लक्ष्य 2174843 के सापेक्ष वर्तमान में,881016 कुल खनन निकासी,1313827 अवशेष निकासी है जिसे 28 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कोसी लक्ष्य 376746 के सापेक्ष वर्तमान में,365135 कुल खनन निकासी,11610200 अवशेष निकासी है जिसे 14 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। दाबका लक्ष्य 59954 के सापेक्ष वर्तमान में,55272 कुल खनन निकासी,4681 अवशेष निकासी है जिसे 16 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। नन्धौर लक्ष्य 443043 के सापेक्ष वर्तमान में,250405 कुल खनन निकासी,192637 अवशेष निकासी है जिसे 18 मई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
एडीएम अशोक कुमार जोशी उपजिला धिकारी रामनगर गौरव चटवाल,मनीष कुमार, पारितोष वर्मा,क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र ,डीएलएम खनन रामनगर शेर सिंह,डीएलएम नंधौर आनंद कुमार आदि मौजूद थे।
इधर खनन व्यवसायियों ने राज्य सरकार से मांग की है कि लंबे समय से खनन के लिए संघर्ष कर रहे वाहन स्वामियों के समक्ष विभिन्न नदियों की खनन सत्र की अवधि समाप्त हो जाने के चलते रोजी रोटी का संकट पुनः उत्पन्न हो जाएगा, सरकार तत्काल विभिन्न नदियों के घन मीटर बढ़ाकर खनन व्यवसायियों को जून माह तक खनन व्यवसाय करने का मौका प्रदान करें।