उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले इस मंत्री ने तोड़ा 22 वर्ष पुराना मिथक…… पढ़ें एक्सक्लूसिव स्टोरी

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद जब भी राज्य में कांग्रेस या भाजपा की सरकार आई सूबे में जो भी शिक्षा मंत्री बना या तो वह चुनाव हार गया या फिर पार्टी ने दोबारा उसे टिकट ही नहीं दिया। परंतु पिछले 22 वर्षों से चल रहे इस मिथक को तोड़ा है दिग्गज भाजपा नेता और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने, जिन्होंने पुनः गदरपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर राज्य बनने के बाद से लगातार चुनाव जीतने के इतिहास रचने के साथ ही यह मिथक तोड़कर चूर- चूर कर डाला।
वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पांडे इस बार भी गदरपुर क्षेत्र की जनता की पहली पसंद बने रहे। यहां तक कि उनकी विधानसभा समेत तमाम क्षेत्रों में यह चर्चा चलाई जा रही थी कि शिक्षा मंत्री उत्तराखंड की राजनीति में आज तक दुबारा नहीं जीते हैं, और अरविंद पांडे भी इस मिथक के शिकार बनेंगे। परंतु जनता में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले अरविंद पांडे शिक्षा मंत्री रहने के बावजूद पुनः चुनाव जीतकर कोहिनूर हीरा बने हैं। जबकि इससे पूर्व राज्य प्राप्ति के बाद जो भी शिक्षा मंत्री बना वह पुनः विधायक नहीं बन सका।

To Top