उत्तराखण्ड

भारत सरकार द्वारा लगाई गई हस्तशिल्प प्रदर्शनी में उमड़े ग्रामीण…………. वस्त्र मंत्रालय ने किया क्षेत्रवासियों से लाभ उठाने का आह्वान…………….

विकास आयुक्त हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से कालाढूंगी में एक हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं, उक्त प्रदर्शनी दिनांक 15 फरवरी 2023 तक चलेगी।
प्रदर्शनी में उत्तराखंड राज्य सहित देश के अनेक राज्यों के हस्तशिल्पियों द्वारा भाग अपने उत्पादों की बिक्री हेतु स्टाल लगाए गए हैं, लगभग 50 हस्तशिल्पियों के द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री द्वारा उनकी आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त प्रदर्शनी का आयोजन संस्था गोपाल दत्त शिक्षण समिति, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड के द्वारा किया जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि गोपाल बुधलाकोटि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, विशेष अतिथि मीनाक्षी, ग्राम प्रधान, रोहित दुम्का, भाजपा कार्यकर्ता व कैलाश चंद्र बुधलाकोटि महासचिव आदर्श रामलीला कमेटी कालाढूंगी रहे ।
आयोजक संस्था गोपाल दत्त शिक्षण समिति की ओर से संदीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष व राजेंद्र सिंह नेगी निदेशक उपस्थित रहे।
विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कनिष्क सिसौदिया, क्राफ्ट प्रोमोशन अधिकारी उपस्थित रहे। हस्तशिल्प प्रदर्शनी के दौरान क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई जा रही है।

To Top