उत्तराखण्ड

रॉयल्टी की दरें कम कराने को लेकर विधायक डॉ मोहन बिष्ट विधायक बंशीधर भगत को लेकर सीएम धामी से मिले….. कल होगा यह महत्वपूर्ण कार्य……. पढ़ें विस्तृत खबर

गौला और नंदौर नदी की रॉयल्टी की दरें खनन पट्टो के समान करने को लेकर विधायक डॉ मोहन बिष्ट एवं कालाढूंगी क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करते हुए अभिलंब कार्रवाई करने को कहा तो मुख्यमंत्री धामी ने सचिव खनन पंकज पांडे को निर्देश दिए कि कल शुक्रवार की प्रात 11 बजे दोनों विधायकों के साथ में बैठक कर उक्त रॉयल्टी मामले का निस्तारण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन सचिव के साथ बैठक कर वह इस मसले का जड़ से समाधान कल निकाल लें।
विदित रहे कि गौला एवं नंदौर नदी में खनन से जुड़े लगभग 10 हजार खनन व्यवसायियों ने इस बार रॉयल्टी की दरें कम ना होने पर गाड़ियां नदी में नहीं उतारने का निर्णय लेने के साथ-साथ व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार की है। जबकि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने उक्त खनन व्यवसायियों को आश्वासन दिया है कि वह मुख्यमंत्री से वार्ता कर रॉयल्टी की दरें हर हाल में कम कराएंगे।

To Top