उत्तराखण्ड

विधायक ने बच्चों के साथ बैठकर देखा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम…….

लालकुआं। परीक्षा सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं में तनाव कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं के तमाम छात्र छात्राओं के बीच बैठकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने भी सुना। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायक ने छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की।
राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने टेलीविजन के माध्यम से दूरदर्शन चैनल पर लाइव देखा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट बच्चों के साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे, तथा ध्यान से प्रधानमंत्री का उद्बोधन एवं बच्चों से पूछे गए सवाल जवाब सुनते रहे।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद स्कूल के छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित करते हुए लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम बच्चों को नई प्रेरणा देगा, साथ ही परीक्षाओ के टेंशन को कम करने का काम करेगा। इस मौके पर विधायक डॉ मोहन सिंह को शॉल ओढ़ाकर तथा फूल मालाओं से विद्यालय परिवार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने पहली बार जीआईसी लालकुआं पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा, जीआईसी के प्रधानाचार्य केसी लोहनी, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, राजकुमार सैतिया, मुकेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, सभासद धन सिंह बिष्ट, राजलक्ष्मी पंडित, प्रेमनाथ सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष बॉबी संभल, महिला नेत्री तारा पांडे, लालकुआं तहसीलदार सचिन कुमार, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन चतुर्वेदी, पुष्पा बहुगुणा, भगवती धपोला अनिल कुमार यादव, श्री कृष्ण उप्रेती सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भुवनेश कुमार गुप्ता ने किया।
फोटो परिचय- राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित करते क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट व चेयरमैन लालचंद सिंह

To Top