नंदौर नदी से जुड़े खनन व्यवसायियों द्वारा वार्ता के बाद
चोरगलिया में किया जा रहा धरना समाप्त कर दिया गया है। स्टोन क्रेशर संचालकों से हुई वार्ता में तय किया गया कि चोरगलिया में 31 रुपए का रेट एवं बरवाबाग में 35. 50 रुपये रेट खनन व्यवसायियों को दिए जाने पर सहमति बन गई। उक्त समझौता कराने में सितारगंज क्षेत्र के विधायक सौरव बहुगुणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समझौते में तय किया गया कि अब खनन सत्र समाप्त होने तक इससे कम रेट नहीं किए जाएंगे। जिस पर सभी खनन व्यवसाई राजी हो गए। और कल से खनन निकासी शुरू करने का उन्होंने ऐलान भी कर दिया। साथ ही खनन व्यवसायियों द्वारा शुरू किया गया क्रमिक अनशन भी समाप्त हो गया।
विदित रहे कि नंदौर नदी से जुड़े
खनन व्यवसायियों द्वारा उचित भाड़ा न मिलने के चलते चलाया जा रहा काम बंद हड़ताल आज शाम को स्टोन क्रेशर संचालकों से वार्ता के बाद अब समाप्त हो गया है। कल से अब उक्त नदी से जुड़े तीन हजार खनन वाहन फिर से चल पड़ेंगे। इससे पूर्व खनन व्यवसायियों ने भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर काम बंद हड़ताल के बाद अनशन भी शुरू कर दिया था।
इस मौके पर नंदौर वाहन एवं खनन समिति की अध्यक्ष सुरजीत कौर, संरक्षक जीवन कबडवाल, पूरन सिंह रजवार, प्रकाश बेलवाल, हरीश बिष्ट, मुकेश थुवाल, योगेंद्र मेहरा, उमेश जोशी, राकेश मेलकानी, भुवन पनेरु, विनोद बजेठा, विनोद दानू, राजेंद्र बर्गली, त्रिलोक भंडारी, टीकम देव, नवीन दानू, जसविंदर सिंह, दीपक, बसंत, पंकज वर्मा, इंतजार अहमद और रामू बिष्ट सहित भारी संख्या में खनन व्यवसाई मौजूद थे।
विधायक सितारगंज सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से खनन व्यवसायियों और स्टोन क्रेशरों के बीच रार हुई खत्म….. इन शर्तों पर हुआ है समझौता..….. पढ़ें खबर
By
Posted on