उत्तराखण्ड

छठ पर्व पर पूर्वांचल की मातृशक्ति ने डूबते सूरज को अर्घ देकर की पूजा अर्चना, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की छठ मैया की पूजा अर्चना……


लालकुआं। पूर्वांचल का सुप्रसिद्ध त्यौहार छठ महापर्व यहां धूमधाम के साथ मनाया गया। बुधवार को लालकुआं छठ पूजा समिति समेत नगर के आधा दर्जन क्षेत्रों में किये गए छठ महोत्सव के भव्य आयोजन में पहुचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत तमाम जन प्रतिनिधियो ने छठ मैया की पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की।


यहां लालकुआं छठ पूजा समिति द्वारा छठ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सभी क्षेत्रवासियो को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छठ महापर्व श्रद्धा, भक्ति व आस्था का पर्व होने के साथ ही आपसी भाईचारा और सौहार्द का संगम है। उन्होंने कहा कि भक्ति और आस्था का पर्व छठ पूजा हमें जीवन में उल्लास और धैर्यवान बनने की प्रेरणा देता है। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र शाह, महामंत्री दीन बन्धु गुप्ता, प्रेमनाथ पण्डित, कन्हैया लाल, भावनाथ पण्डित, रविशंकर तिवारी, डाॅ राजेन्द्र पाल, डॉ रमेश प्रजापति, राधेश्याम यादव, लक्ष्मण खाती, नारायण सिंह बिष्ट, संजीव शर्मा, पीयूष मिश्रा, हेमंत पांडे, धन सिंह बिष्ट, बॉबी संभल, राजकुमार सेतिया, राजलक्ष्मी पण्डित, गीता शर्मा, सरस्वती पण्डित, रंजू देवी सहित सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद श्रीवास्तव ने किया।
इधर वार्ड नंबर 1 स्थित छठ पूजा स्थल पर नगर पंचायत द्वारा छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, 25 एकड कालौनी, वार्ड नंबर एक एवं घोड़ानाला स्थित बंगाली कॉलोनी में भी छठ पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में तमाम गणमान्य व भक्तजन उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- छठ महापर्व के अवसर पर तमाम श्रद्धालुओं के साथ छठ मैया की पूजा अर्चना करते रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट।

To Top