उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता में पूर्व सीएम हरीश रावत का मातृशक्ति ने रोका काफिला………………. कर डाली यह मांग……………. देखें वीडियो…………….

लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बिंदुखत्ता क्षेत्र में गेहूं कटान कर रही महिलाओं ने ज्ञापन सौपते हुए गेहूं का समर्थन मूल्य बाजार की भांति बढ़ाने की मांग की, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया।


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार की दोपहर को कांग्रेस के बिन्दुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू के पिता के निधन की खबर मिलने के बाद उनके आवास में जाकर परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना देने ने के बाद शांतिपुरी की ओर कार द्वारा रवाना हो रहे थे, इसी दौरान शांतिनगर कालिका मंदिर क्षेत्र में गेहूं कटाई कर रही महिलाओं ने हरीश रावत का काफिला रोक लिया, और गेहूं का समर्थन मूल्य अत्यधिक कम होने की बात कहते हुए बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 21:50 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि बाजार में 2500 रुपये कुंटल गेहूं का रेट चल रहा है, उन्होंने कहा कि अभिलंब हस्तक्षेप करते हुए गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह इस मामले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने के साथ-साथ भारत के प्रधानमंत्री को भी इस संबंध में पत्र भेजेंगे, उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग फिजूलखर्ची करने में व्यस्त हैं, जबकि जनता के समक्ष भारी समस्याएं बढ़ती जा रही है, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, मातृशक्ति को काफी देर तक समझाने के बाद वह शांतिपुरी की ओर को रवाना हो गये।
फोटो परिचय- गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत को ज्ञापन देती बिंदुखत्ता की मातृशक्ति

To Top