उत्तराखण्ड

फिल्म स्टार अक्षय कुमार पहुंचे जागेश्वर धाम………… मंदिर की महिमा का उन्होंने कुछ इस तरह किया बखान………….. देखें भव्य वीडियो…………

जागेश्वर। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने आज कुमाऊं के प्रसिद्ध तीर्थ जगेश्ववर धाम के दर्शन किये। इस बीच यहां उनके समर्थकों और प्रशंसकों की भारी भीड़ लग गई। अक्षय कुमार इनदिनों अपने व्यस्त शूटिंग शिड्यूल से समय निकालकर ऊत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। पिछले दिनों केदारनाथ, बद्रीनाथ और फिर देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात हो या पुलिस वालों के साथ वॉलीबॉल खेलने के मनमोहक वीडियो के बाद आज अक्षय जागेश्वर धाम पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और विधायक विवाद मामले में एक और वीडियो आया सामने................... कुंवर प्रणव पुलिस हिरासत में................ उत्तराखंड भाजपा के दिग्गजों के यह बयान.................. देखें नया वायरल वीडियो....................


जागेश्वर में भारी पुलिस सुरक्षा बल के बीच अक्षय कुमार ने महामृत्युंजय मंदिर के दर्शन किये। अक्षय कुमार ने अपने प्रशासकों का हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। लोगों में अपने चहेते फ़िल्म स्टार अक्षय के साथ सैल्फी खिंचाने की होड़ दिखी। अक्षय के सामने समर्थकों ने ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर, रामपुर और दिल्ली से आने-जाने वाले अवश्य पढ़ें यह खबर................ रात भर यह हाईवे रहेगा बंद............... लालकुआं के इस हाइवे से करना होगा आवागमन...............
To Top