उत्तराखण्ड

लालकुआं की क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को सांसद प्रतिनिधि ने दुरुस्त कराकर शहर की पेयजल आपूर्ति कराई सुचारू….


….

लालकुआं। पेयजल लाइन डाल रही संस्था की जेसीबी मशीन द्वारा पुरानी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर देने से हुए पानी के संकट को समाप्त करते हुए सांसद प्रतिनिधि के प्रयासों से 24 घंटे के भीतर भारी मशक्कत के बाद पेयजल आपूर्ति को सुचारु कराया गया।
सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती द्वारा लालकुआं शहर में तकनीकी दिक्कतों से विगत रात्रि से बाधित हुई पेयजल समस्या के समाधान के लिए पेयजल निगम और पेयजल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता करते हुए शीघ्र निस्तारण का अनुरोध कर उन्हें मौके पर बुलाते हुए कुछ ही घंटे में पेयजल व्यवस्था सुचारू कराई।
आज प्रातः 8:00 बजे नगर में भारी पेयजल किल्लत को देखते हुए सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती मौके पर पहुंचे और पेयजल किल्लत की समस्या को दूर करने के लिए जल संस्थान के अधिकारी व कर्मचारियों कोमो की पर बुलाकर मरम्मत का काम शुरू कराया। शाम तक पेयजल किल्लत की समस्या को दूर कर शहर में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह सुचारु कर दी गई। इस दौरान सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, नेहा, योगेश उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा, भाजपा नेता दीवान बिष्ट, कुंदन कुमार, सहित कई लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है की गत दिवस नई पेयजल लाइन डालते समय जेसीबी मशीन द्वारा पूर्व की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई थी, इसके बाद नगर में पेयजल की भारी किल्लत हुई, और स्थानीय लोगों के प्रयास के उपरांत लगभग 24 घंटे के भीतर उक्त लाइन दुरुस्त करवा कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाई गई।

To Top