उत्तराखण्ड

रेलवे द्वारा उजाड़ने के नोटिस से आक्रोशित नगीना कॉलोनी निवासियों ने जबरदस्त जुलूस निकालकर एवं घर-घर पर्चे वितरित कर यह किया ऐलान…… देखें वीडियो

लालकुआं। रेलवे द्वारा नगीना कॉलोनी को उजाड़ने के नोटिस चस्पा करने के बाद से आक्रोशित नगीना कॉलोनी वासियों ने रविवार को कॉलोनी क्षेत्र में ही जुलूस निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन किया, साथ ही घर-घर पर्चे वितरित कर उग्र आंदोलन करने के लिए रणनीति तय की।


नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति एवं प्रगतिशील महिला एकता केंद्र और इंकलाबी मजदूर संगठन सहित तमाम संगठनों को लेकर रविवार को नगीना कॉलोनी क्षेत्र के सैकड़ों घरों में पर्चा वितरित करने का कार्य किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कॉलोनी वासियों से आह्वान किया कि रेल विभाग कभी भी कॉलोनी वासियों को उजाड़ने का कुचक्र रच सकता है। जिसके लिए अभी से कॉलोनी के लोगों को तैयार रहना होगा, इस दौरान उग्र आंदोलन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस दौरान उक्त संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगीना कॉलोनी क्षेत्र में प्रत्येक गली में जुलूस निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कहा कि अब समय आ गया है नगीना कॉलोनी के सभी निवासियों को एकजुट होकर सड़क पर आकर आंदोलन करना होगा। क्योंकि रेलवे कभी भी कॉलोनी को उजाड़ने का कुचक्र रच सकती है। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया यह प्रक्रिया पूरे दिन चलती रही।

To Top